छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही चरणदास महंत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया है.

Charandas Mahant Wishes Independence Day
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

By

Published : Aug 14, 2020, 11:09 PM IST

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होनें कहा कि भारत को लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी.

विस अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि भारत की आजादी में अनेक वीरों का अहम योगदान रहा है. भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि देश की एकता और अखंडता की शक्ति को भी दर्शाता है. वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी झेलने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. अंग्रेजों के अत्याचार सहने के बाद कितने ही सेनानियों ने बलिदान दिया, तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता सेनानियों ने दिया था बलिदान

महंत ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी पाना भारत के लिए आसान नहीं था, लेकिन कई महान लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे सच कर दिखाया. अपने सुख, आराम और आजादी की चिंता किए बगैर उन्होंने अपने भावी पीढ़ी को एक स्वतंत्र भारत देने के लिए, अपना जीवन बलिदान कर दिया. महंत ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम ने दुनिया को प्रेरित किया है. क्योंकि, यह दुनिया में सबसे अहिंसक अभियान था. स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेताओं को न केवल भारत में, बल्कि विश्वभर में श्रद्धा के साथ याद किया जाता है.

COVID-19 के नियमों का करना होगा पालन

महंत ने कहा कि एकता और भाईचारे से हम कोरोना महामारी को हरा पाने में सफल होंगे. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते समय कुछ निवारक उपायों का पालन भी करना होगा. सामाजिक दूरी को बनाए रखना, मास्क पहनना, उचित स्वच्छता, भीड़ से बचना, कमजोर व्यक्तियों की सुरक्षा करना और स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details