रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अनलॉक 2.0 के बाद बंद बड़े काम को शुरू करने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है. ऐसे में सरकारी दफ्तरों में भी आम दिनों की तरह कामकाज शुरू हो गए है, लेकिन अब काम काज का तरीका बदल गया है. पहले सरकारी दफ्तरों में आने-जाने में किसी प्रकार की पाबंदी नहीं थी लेकिन अब सुरक्षा को ध्यान में रखकर लोग सरकारी दफ्तरों में आना-जाना कर रहे हैं. इन दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भी खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं.
बदला सरकारी दफ्तरों में कामकाज का तरीका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब सरकार के निर्देशानुसार सरकारी दफ्तरों में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. साथ ही दफ्तरों के हर टेबल पर सैनिटाइजर रखा दिखाई देता है. बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कार्यालय में बांधी रस्सी
कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और लोगों के बीच डिस्टेंस मेंटेन करवाने के लिए ऑफिस में लगे टेबलों से कुछ दूरी पर रस्सियां बांधी गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
पढ़ें-महासमुंद: नहीं मिला 'पीएम किसान सम्मान निधि' का लाभ, 55 हजार अन्नदाता परेशान
कर्मचारियों में दिख रहा कोरोना का खौफ
लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद डर के बीच में सरकारी दफ्तर के कर्मचारी काम कर रहे हैं. नगर निगम कर्मचारी अजय वर्मा का कहना है कि रायपुर नगर निगम के कर्मचारी होने के नाते हम लोगों की जिम्मेदारी है कि नगर में साफ-सफाई रखें और लोगों को सुविधाएं प्रदान करें. इस बीच कोरोना का डर है लेकिन काम तो करना पड़ेगा, लेकिन सुरक्षा के नजर से ऐहतियात बरता जा रहा है.
पढ़ें-SPECIAL: 'देवबावली' में है भगवान शिव और प्रकृति का अनोखा संगम
पीएचई विभाग में काम करने वाले उमेश मुदलियार का कहना है हम सभी शासन के आदेश अनुसार काम कर रहे हैं, कोरोना के कारण काफी डर भी लग रहा है. लेकिन बचाव के लिए सारे सुरक्षा के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. साथ ही मानसिक तनाव भी रहता है, हम शासकीय कर्मचारी हैं और सरकारी कार्यों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. परिवारवालों को भी भय बना रहता है लेकिन जब ऑफिस से घर पहुंचते हैं तो खुद को सैनिटाइज करते है. हैंड वॉश करके ही घर में प्रवेश करते हैं.
'खुद को करते है सैनिटाइज'
सिंचाई विभाग में कार्यरत एसडीओ रविंद्र शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में कोरोना से बचाव के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं. परिवार के सदस्य भी चिंतित रहते हैं लेकिन घर में जब वे प्रवेश करते हैं उस दौरान खुद को सैनिटाइज करके आते-जाते हैं और अपने बच्चों से मिलते हैं.
लाइफस्टाइल में हुआ बदलाव
नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि नगर निगम का काम लॉकडाउन के दौरान भी जारी था. अभी अनलॉक के बाद कार्यालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कार्यालयों में रस्सी भी लगाई गई है ताकि लोगों के बीच दूरी बनी रहे. कोरोना काल में जहां एक ओर लोगों के लाइफस्टाइल में बदलाव आया है तो वहीं अब सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज के तरीके बदले हैं. सभी जगह मास्क, सैनिटाइजर और कोरोना वायरस से बचने के उपायों को अपनाया जा रहा है.