रायपुरः रेलवे प्रशासन ने सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 26 फरवरी से 1 अप्रैल तक पांच राउंड के लिए बढ़ाया गया है. रेल प्रशासन ने ये कदम यात्रियों की अतिरिक्त भीड़, वेटिंग लिस्ट को कम करने और यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से उठाया है.
यात्रीगण कृपया ध्यान देंः सिकंदराबाद और बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में हुआ बदलाव - Changes in Secunderabad and Barauni train
रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को पांच राउंड के लिए बढ़ाया गया है.
सिकंदराबाद और बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 01, 08, 15, 22 और 29 मार्च प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ और बरौनी से 01, 11, 18, 25 मार्च और 01 अप्रैल को प्रत्येक बुधवार 07010 नम्बर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 SLR, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, थर्ड एसी के 4 और सेकेंड एसी के एक कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी.