छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भाजपा में बदलाव का दौर जारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नए अध्यक्ष भरत वर्मा

Bharat Verma new president of BJP Backward Classes Front भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले प्रदेश प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बदले गए. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने पदभार ग्रहण किया.

Bharat Verma new president of BJP Backward Classes Front
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नए अध्यक्ष भरत वर्मा

By

Published : Oct 9, 2022, 10:01 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:44 PM IST

रायपुर:पदभार ग्रहण का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री केदार कश्य, विजय शर्मा शामिल थे. प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा " पिछड़ा वर्ग मोर्चा को सैनिक की तरह कार्य करना है. युद्ध की तरह चुनाव में तैयार रहना है. बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में मोर्चा को विशेषकर ओबीसी वर्ग के लोगों को लेकर कार्यक्रम करना है.कांग्रेस की नीति से ओबीसी वर्ग के लोग प्रदेश में खासे नाराज है. "

प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा " मात्र 1 वर्ष का समय मोर्चा को मिला है. सभी ओबीसी वर्ग समाजों की सूची बनाकर संपर्क अभियान करना है. पूर्व में भाजपा की सरकार बनी थी, उसमें ओबीसी वर्ग के लोगों की बड़ी भूमिका थी. ओबीसी वर्ग के लोगों को लेकर भाजपा की सरकार बनाने में मोर्चा अपनी भूमिका निभाएगी यह कहते हुए उन्होने नए अध्यक्ष भरत वर्मा को बधाई दी. "

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा " भाजपा में यह संभव है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष जैसे प्रमुख पद पर दायित्व दिया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कम समय में 9 जिलों का दौरा किया और लगातार जल्द से जल्द सभी जिलों का दौरा व प्रवास होगा. सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द से जल्द सभी समाजों को लेकर सामाजिक सम्मेलन करना है. 95 जाति के समाज व छोटे-छोटे समाजों को लेकर सम्मेलन करना है."

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details