do and donts in lunar eclipse 2022 : चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) एक ऐसी खगोलीय घटना है. जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्योतिष में बहुत ज्यादा महत्व है. साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज है. ग्रहण की शुरुआत 08 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से हो चुकी है जो शाम 06 बजकर 20 मिनट पर खत्म होगी. ग्रहण से पहले सूतक लगता है. इस दिन सूतक काल सुबह 08 बजकर 20 मिनट से शुरू हो गया है. ग्रहण काल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है. सूतक की वजह से इस दौरान कोई भी धार्मिक या फिर शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसलिए इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है. आईए जानते हैं इस दौरान क्या करें क्या नहीं. (Chandra Grahan 2022)
Chandra Grahan 2022 Rules : चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें क्या नहीं
खग्रास चंद्रग्रहण Khagras Lunar Eclipse 2022 एक महत्वपूर्ण खगोलीय और ज्योतिषिय घटना है. यह वर्ष का अंतिम ग्रहण lunar eclipse 2022 होगा.इस शुभ दिन स्नान दान मंत्र जाप सिद्धि योग साधना ध्यान यज्ञ हवन का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन किया गया दान अक्षय रहता है. चंद्रग्रहण के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करना पवित्र माना गया chandra grahan 2022 november है. साथ ही इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए.do and donts in lunar eclipse 2022
Chandra Grahan 2022
चंद्र ग्रहण के दौरान क्या ना करें ? (Chandra Grahan 2022 Rules)
- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण के दौरान न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही खाना चाहिए. (Chandra Grahan sootak time)
- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.मान्यता है कि इससे गर्भस्थ शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को नुकीली या धारदार चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान सोना भी नहीं चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. साथ ही ग्रहण के दौरान पेड़-पौधों को भी स्पर्श नहीं किया जाता है. ज्योतिष मान्यता है कि ग्रहण के दौरान न तो पूजा करनी चाहिए और न ही मंदिर का पट खुला रखना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें? (Chandra Grahan Mein Kya Kare)
- चंद्र ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र या इष्ट देवता का मंत्र का जाप करना शुभ होता है. वहीं ग्रहण के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.इससे चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर नहीं पड़ेगा.
- ग्रहण शुरू होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खाने-पीने वाली चीजों पर नहीं पड़ेगा.
- ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करें.तुलसी के पेड़ से लेकर मंदिर तक अपने पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें. साथ ही जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करें.