छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: बादलों के साए में मनेगी दिवाली, अगले 3 दिन हल्की बारिश की संभावना - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में इस बार बादलों के साए में दिवाली का त्योहार मनेगा. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.

Chance of rain in Chhattisgarh for next three days
अगले 3 दिन हल्की बारिश की संभावना

By

Published : Nov 12, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:35 PM IST

रायपुर:प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है. बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को बादल छाए रहे, जिसके कारण ठंड का एहसास भी लोगों को कम हुआ. इसी वजह से रात में पड़ने वाली ठंड भी कम हुई. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 3 दिनों तक धनतेरस, रूप चौदस और दिवाली तक प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड

बादल की वजह से ठंड में कमी

राजधानी में बुधवार को सुबह से ही दिनभर बादल छाए रहे.हालांकि इस दौरान बीच-बीच में हल्की और गुनगुनी धूप भी निकलती रही. इस दौरान तापमान 31 डिग्री के करीब रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. बादलों की वजह से मंगलवार के मुकाबले बुधवार को ठंड का एहसास भी कम हुआ.

प्रदेश में छाए बादल

पढ़ें:WEATHER UPDATE: प्रदेश में बढ़ रही ठंड, जशपुर में 11 डिग्री पहुंचा पारा

बादल साफ होने के बाद बढ़ेगी ठंड

तीन दिन बादल छाए रहने के बाद प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है. जिसके बाद रात में ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ सकता है. ऐसा होने के बाद रात के तापमान में लगातार कमी आने लगेगी. प्रदेश में दिसंबर और जनवरी में शीतलहर की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल ठंड ज्यादा पड़ने की भी संभावना है.

अगले 3 दिन हल्की बारिश की संभावना
Last Updated : Nov 12, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details