छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में आज मौसम सामान्य है. एक-दो जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और राजनांदगांव में 40 डिग्री दर्ज किया गया.

Chance of rain at one or two places in Chhattisgarh
एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

By

Published : Jun 8, 2021, 12:15 PM IST

रायपुर: राजधानी में पिछले 3 दिनों से तेज गर्मी और उमस पड़ रही है. 2 जून को नौतपा के समाप्त होते ही 2 दिनों तक शाम के समय राजधानी में तेज बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली, लेकिन फिर गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. राजधानी में भी हल्के बादल छाए रहे. राजधानी का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर और राजनांदगांव में 40 डिग्री दर्ज किया गया.

एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

बारिश और आंधी की संभावना

एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से उत्तर बिहार गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है. इस कारण प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो जगहों पर आंधी भी आ सकती है और आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना
एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ का मौसम सामान्य, राजधानी का तापमान 38 डिग्री सेल्सियसवर्षा का क्षेत्र मुख्यत: सरगुजा और बस्तर संभाग में रहने की संभावना है. शेष हिस्से में थोड़ी वर्षा हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 11 जून के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अधिकांश हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में जल्द आगे बढ़ने की संभावना है.
एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना
एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना

आज का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 38°C 27°C
बिलासपुर 38°C 28°C
कोरबा 38°C 27°C
रायगढ़ 39°C 28°C
बेमेतरा 38°C 28°C
दुर्ग 38°C 23°C
अंबिकापुर 33°C 25°C
बलौदाबाजार 39°C 29°C
राजनांदगांव 37°C 28°C
धमतरी 37°C 28°C
महासमुंद 38°C 28°C
बस्तर 33°C 24°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details