छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश
By
Published : Aug 26, 2020, 12:21 PM IST
|
Updated : Aug 26, 2020, 12:29 PM IST
रायपुर :छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून कहर ढाह रहा है.लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी में मंगलवार देर शाम से रुक-रुक कर हल्की और मध्यम बारिश हो रही है जो आज बुधवार को भी देखने को मिला है.
बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश के साथ ही दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले जो बिलासपुर संभाग से लगे हुए हैं उनमें भी भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर पर स्थित है. मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है इस सिस्टम के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश के दुर्ग, रायपुर संभाग के उत्तरी भाग, बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के मुख्य रूप से प्रभावित रहने की संभावना है.