रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे लिए यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है. राजधानी रायपुर में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है.
चक्रीय चक्रवाती घेरे का प्रभाव
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिसके कारण मौसम पहले की तुलना में सुहाना हो गया. वहीं राजधानीवासियों को गर्मी और उमस से थोड़ी बहुत राहत मिल चुकी है.
चक्रीय चक्रवाती घेरे का प्रभाव
मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, मुरादाबाद, गोंडा, गया, शांतिनिकेतन, कलिंग और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से झारखंड के पश्चिम बंगाल और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट पर स्थित है.
अंदरूनी इलाकों में बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश के बाद आज सुबह से मौसम खुल गया है. छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका जताई है.