रायपुर : चमन बहार ने छत्तीसगढ़ में धूम मचा दी. इस फिल्म को लगातार लोगों का साथ और प्यार मिल रहा है, जिसके लिए अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी को धन्यवाद किया है.ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई "चमन बहार" फिल्म को बेहद सराहा जा रहा है. छोटे से शहर पर बनाई गई ये फिल्म की अपार सफलता के बाद इंटरनेट पर धूम मचा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म ट्रेंडिंग 1 पर है. फिल्म को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पांस पर फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अपूर्व धर बड़गैय्या ने सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से लोगों का लगातार रिस्पांस मिल रहा है मैं बहुत ही इमोशनल हो गया हूं. इस फिल्म को और आगे बढ़ाना है. छोटे से शहर की यह कहानी है, यह छोटे शहर की आवाज है, दबनी नहीं चाहिए. आग लग चुकी है, जो बुझनी नहीं चाहिए. इस फिल्म की सफलता से मेरी सफलता नहीं है. आप सभी जनता भी इस सफलता के भागीदार हैं. आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई'.
पढ़ें :EXCLUSIVE: 'चमन बहार में छोटे शहरों की महक है, छत्तीसगढ़ को महसूस करेंगे'
छोटे शहर की कहानी है चमन बहार
अपूर्व छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है. 12वीं की पढ़ाई के बाद वे हायर एजुकेशन के लिए पुणे चले गए थे. अपूर्व ने बताया कि, 'चमन बहार एक छोटे शहर के रहने वाले लड़के की कहानी है, जिसके छोटे-छोटे सपने हैं और यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो नौकरी छोड़कर पान की दुकान खोलता है, और एक छोटे से शहर की बात इस फिल्म में दिखाई गई है'.
'महसूस करेंगे छत्तीसगढ़ी कनेक्शन'