छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शक्ति की भक्ति: घर पर करिए देवी के दर्शन, घर पर ही 'जय माता दी' - मां दुर्गा

नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ आज से हो गया है. नौ दिनों तक लोग मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की उपासना करेंगे. कोरोना वायरस के कारण भक्त माता के दर्शन करने मंदिर नहीं जा पाएंगे, लेकिन घर में ही रहकर पूरी विधि-विधान के साथ पूजा आराधना कर सकते है और माता को प्रसन्न कर सकते हैं.

नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ
नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ

By

Published : Mar 25, 2020, 12:04 AM IST

रायपुर: नवरात्रि का त्योहार नौ दिनों तक चलता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. आज पूजा का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बड़ी धूम-धाम से की जाती है. नवरात्र वर्ष में चार बार आते हैं- माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन. मन में उल्लास, उमंग और उत्साह की वृद्धि होती है. दुनिया में सारी शक्तियां नारी या स्त्री स्वरूप के पास ही हैं, इसलिए नवरात्र में देवी की उपासना की जाती है.

नवरात्रि के पहले दिन चंद्र दर्शन और शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

शैलपुत्री माता

नवरात्रि के दूसरे दिन बह्मचारिणी की पूजा की जाती है.

नवरात्रि का तीसरे दिन चंद्रघंटा की पूजा की जाती है.

माता चंद्रघंटा

नवरात्रि का चौथे दिन कुष्‍मांडा की पूजा की जाती है.

कुष्‍मांडा माता

नवरात्रि के पांचवें दिन स्‍कंदमाता की पूजा की जाती है.

नवरात्रि का छठवें दिन सरस्‍वती की पूजा की जाती है.

सरस्‍वती माता

नवरात्रि के सातवें दिन कात्‍यायनी की पूजा की जाती है.

कात्‍यायनी माता

नवरात्रि का आठवें दिन कालरात्रि की पूजा की जाती है.

कालरात्रि माता

नवरात्रि के नौवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है.

महागौरी माता

ABOUT THE AUTHOR

...view details