रायपुर:माता ब्रह्मचारिणी तपस्वी मानी जाती है. माता ने ब्रह्मचारिणी रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए हजारों वर्षों तक व्रत और कठिन तपस्या की थी. माता ने जंगल-जंगल भटकते हुए वृक्षों के पत्तों को खाकर इस उपवास को किया था. इस महान तपस्या के फलस्वरूप भगवान शंकर, माता से प्रसन्न होकर उन्हें वर के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया था.
ब्रह्मचारिणी की पूजा से पूरी होगी मनोकामना: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "किसी भी कुंवारी कन्या जिसके विवाह में बाधा आ रही हो, उन्हें इस पूजन को निश्चित तौर पर करना चाहिए. माता ब्रह्मचारिणी की पूजा, साधना और आराधना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और माता का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही शिव जैसे वर की प्राप्ति होती है. आज के शुभ दिन निराहार, एकाशना अथवा फलाहार रहते हुए उपवास करना चाहिए. कठिन उपवास से माता प्रसन्न होती है."
माता को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय: ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "माता को श्वेत फूल, श्वेत मिठाइयां, दूध, दही, पंचामृत आदि का भोग लगाया जाना चाहिए. आज के दिन, श्वेत कमल, श्वेत पुष्प, श्वेत पुष्पों की माला माता को अर्पित की जाती है. जिससे माता प्रसन्न होती है. भगवती को श्वेत चमकीली धवल वस्त्र पहनाने की भी परंपरा है.