छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : रायपुर में शातिर चेन स्नैचर अरेस्ट - कोतवाली सीएसपी योगेश साहू

रायपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 6 मई की सुबह टैगोर नगर में मॉर्निंग वॉक करते समय महिला के गले से चेन स्नैचिंग किया था.

Chain snatching accused
महिला से चैन स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2023, 6:47 PM IST

रायपुर:कोतवाली थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले भी लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं.आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी जेल जा चुका है.आरोपी कल्लू ने टैगोर नगर के पास 6 मई 2023 को मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की थी. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक्टिवा और सोने की चेन बरामद कर ली है. कोतवाली पुलिस आरोपी कल्लू के खिलाफ धारा 356, 379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.


कैसे की वारदात :कोतवाली सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि "पीड़ित महिला गीता मिश्रा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के आवासीय परिसर में रहती है. हर दिन की तरह 6 मई के दिन सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली हुई थी. लगभग सवा 6 बजे टैगोर नगर के मधुलिका मेडिकल स्टोर के पास एक्टिवा सवार अज्ञात व्यक्ति, महिला के गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी."

ये भी पढ़ें-बेरोजगारी पर भाजयुमो की पुलिस से झड़प


ACCU टीम की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी : रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार चेन स्नेचिंग के आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई थी, लेकिन आरोपी के बारे में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने चेन स्नैचिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और सोने की चेन भी बरामद कर ली है. बरामद चेन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details