रायपुर/हैदराबाद:ड्रेसिंग रूम में इंट्री के बाद चहल बताते हैं कि ड्रेसिंग रूम काफी बड़ा है. काफी कंफर्टेबल सीट है. ड्रेसिंग रूम में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उसके बाद वाइस कैप्टन हार्दिक पंडया बैठे हैं. चहल ने ड्रेसिंग रूम के मसाज टेबल का भी दीदार फैन्स को कराया है, जहां खिलाड़ी अपनी थकान मिटाने के लिए टीम के फिजियो से मसाज कराते हैं. ड्रेसिंग रूम के बाद चहल ने वीडियो में फूड कॉर्नर को दिखाया है, जहां नान, स्टीम राइस, जीरा राइस, दाल टमाटर, आलू जीरा, पनीर टमाटर, फ्राइड राइस था. इसके बाद चहल ने वेज पास्ता का ऑर्डर दिया.
भारत न्यूजीलैंड दूसरा वन डे मैच रायपुर में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच है. भारत तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि मैच जीतकर सीरीज पर रायपुर में ही कब्जा कर लिया जाए. न्यूजीलैंड की टीम भी यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. कीवी टीम पहले मैच की गलतियों से सबक लेकर अपनी पूरी कोशिश करेगी.
IND vs NZ 2nd ODI Pitch Report: रायपुर वनडे मैच में कैसी है पिच और मौसम का हाल