रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चपरासी भर्ती रविवार को सम्पन्न हुई. परीक्षा हॉल से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे. क्योंकि परीक्षा में सवाल सरल पूछे गए थे. पीएससी द्वारा प्यून भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई थी. लेकिन इस परीक्षा में बड़ी संख्या में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी भी शामिल हुए.
CGPSC चपरासी भर्ती परीक्षा संपन्न, छात्रों ने कहा सरल आए थे प्रश्न लेकिन कंपटीशन टफ
CGPSC चपरासी भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई है. छात्रों ने कहा सरल प्रश्न आए थे लेकिन कंपटीशन टफ है.
इस तरह के पूछे गए सवाल:सीजीपीएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे गए, जिनमे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन? छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के रचयिता कौन है? भारत का लौह पुरुष किसे कहा जाता है और छत्तीसगढ़ में विवेकानंद भावधारा के प्रवर्तक कौन थे? जैसे सवाल पूछे गए.
2.25 लाख ने किया आवेदन:पीएससी ने 91 चपरासी पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के 80 और पीएससी के 11 भृत्य पद के लिए परीक्षा हुई. पीएससी द्वारा 6 जून को भृत्य भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया था. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 91 पद के लिए 2.25 लाख आवेदन मिले थे.