छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, 174 उम्मीदवारों का हुआ चयन - 4 women candidates in top ten

CGPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हो गया. इसमें 174 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. आस्था बोरकर ने टॉप किया है. जबकि इस बार टॉप 10 में 4 महिला उम्मीदवारों ने जगह बनाई है.

CGPSC 2020 Result Published
सीजीपीएससी 2020 को रिजल्ट प्रकाशित

By

Published : Oct 29, 2021, 10:21 PM IST

रायपुर :CGPSC 2020 का फाइनल आज रिजल्ट जारी हो गया. इस बार इस परीक्षा में 174 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. आस्था बोरकर (Aastha Borkar top in CGPSC 2020) ने प्रदेश में टॉप किया है. जबकि आकाश शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं शिल्पा देवांगन ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

टॉप-10 में 4 महिला उम्मीदवार

इसके अलावा मीशा कोसले चौथे स्थान पर और आशुतोष कुमार देवांगन पांचवें स्थान पर रहे. नितिन तिवारी को छठा स्थान मिला है तो पीयूष तिवारी आठवें स्थान पर रहे. विकास कुमार चौधरी ने नौवां स्थान प्राप्त किया है जबकि दसवें स्थान पर 4 महिला कैंडिडेट रहीं हैं. इस तरह टॉप टेन में 4 महिला उम्मीदवार (4 Women Candidates In Top Ten) शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details