छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG weather update: प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि - मौसम विभाग रायपुर

प्रदेश में अब धीरे धीरे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के कारण गर्मी की तपिश भी अब बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और भी वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. temperature Increase in chhattisgarh

CG weather update
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि

By

Published : Mar 29, 2023, 8:58 AM IST

रायपुर:बुधवार को छत्तीसगढ़ के जिलों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हांलाकि मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश के कुछ जगहों पर बुधवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.


प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी की तपिश भी बढ़ने लगेगी. राजस्थान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 1.5 किमी की ऊंचाई तक मौजूद है. इसके साथ ही एक द्रोणिका बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ का स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. "

यह भी पढ़ें:Raipur: बिलासपुर हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे रायपुर, राज्यपाल बुधवार को दिलाएंगे शपथ

प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details