रायपुर :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में कई बार भर्तियों को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. हाल ही में व्यापम ने सहायक शिक्षक भर्ती व्याख्याता पदों के लिए भर्ती ली थी. जिसमें विभाग ने रविवार रात को परिणाम जारी किए. लेकिन इन परिणामों को देखने के बाद अभ्यर्थियों के होश उड़ गए. क्योंकि जितने लोग इस परीक्षा में शामिल हुए थे. उनमें से 99 परीक्षार्थी ज्यादा हैं. जो परीक्षा में पास हुए हैं.
CG Vyapam Result : फिर से सवालों के घेरे में सीजी व्यापम, शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
CG Vyapam Result छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की एक गलती सामने आई है. व्यापम ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. लेकिन इसमें ज्यादा लोगों को पास दिखाया गया है.
कितने कैंडिडेट्स ने दिया था पेपर :आपको बता दें कि इस सहायक शिक्षक भर्ती के लिए 1 लाख 83 हजार 281 लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें 37 हजार 105 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे. वहीं 1 लाख 46 हजार 176 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए.लेकिन जब रिजल्ट आया तो परीक्षा में शामिल 99 लोग ज्यादा पास दिखाए गए.वहीं जब रिजल्ट के बारे में व्यापम के जिम्मेदारों से जवाब मांगा गया तो कोई भी सामने आने के लिए तैयार नहीं हुआ.
कब हुआ था पेपर : व्यापम की ओर से 10 जून को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 30 जिला मुख्यालय में आयोजित इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 6 मई से 30 मई तक ऑनलाइन चलाई गई थी. वहीं 24 से 26 मई तक 20 सुधार का मौका परीक्षार्थियों को दिया गया था. 2 जून को विज्ञापन की वेबसाइट में प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन दो पलियों में किया गया था. पहली पाली दोपहर में तो वहीं दूसरी पाली शाम के वक्त आयोजित की गई थी.परीक्षा में आवेदन निशुल्क था.