CG Foundation Day 2023 छत्तीसगढ़ की संस्कृति को समृद्ध करने में आदिवासी समुदायों का योगदान महत्वपूर्ण: पीएम मोदी
CG Foundation Day 2023 छत्तीसगढ़वासी आज 24वां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहे है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने भी प्रदेश की जनता को बधाई दी है.
रायपुर:प्रदेशवासी1 नवंबर 2023 को यानि आज छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस का 24वां सालगिरह मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं है.
आदिवासी समुदायों के योगदान को सराहा:पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "छत्तीसगढ़ के हमारे सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं. यहां के लोगों की जिंदादिली इसे खास राज्य बनाती है. इस राज्य की संस्कृति को समृद्ध करने में हमारे आदिवासी समुदायों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत हर किसी को आकर्षित करती है. मैं प्राकृतिक और सांस्कृतिक वैभव से भरपूर छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं."
राज्यपाल हरिचंदन ने भी दी बधाई: राज्यपाल हरिचंदन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हर वर्ष विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सभी ने जो मिलकर सपने देखे हैं, उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें एवं प्रदेश और देश की प्रगति में सहभागी बनें."
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों को दी बधाई:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में एक पोस्ट कर छत्तीसगढ़ महतारी के सभी बच्चों, बुजुर्गों, माताओं, बहनों और युवाओं को 24वें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ''हमारे पूर्वजों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ का सपना देखा था और उसे हासिल करने के संकल्प के साथ संघर्ष किया, हम उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं और पांच साल में हर छत्तीसगढ़िया के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम किया है.'' सीएम भूपेश बघेल ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश की जनता को भी स्थापना दिवस की बधाई दी है.
आचार संहिता के चलते नहीं होगा समारोह: छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर 1 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया. जिसके बाद से हर साल 1 नवंबर को सभी प्रदेशवासी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाते आ रहे हैं. इस दिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी किये जाते हैं. लेकिन इस वर्ष स्थापना दिवस पर कोई सांस्कृतिक या अन्य समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है. क्योंकि 7 और 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. हालांकि, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर अपने सभी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है.