छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG BJP Manifesto Committee Meeting: ओम माथुर लेंगे घोषणा पत्र समिति व आरोप पत्र समिति की बैठक - सीजी बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक

Om Mathur In Chhattisgarh CG BJP Manifesto Committee Meeting छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस कैबिनेट में फेरबदल कर चुनावी तैयारियों को और तेज कर रह है तो दूसरी भाजपा भी बैठकें कर चुनावी तैयारियों में जुट गई है. आज भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

Om Mathur In Chhattisgarh
सीजी बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक

By

Published : Jul 15, 2023, 7:40 AM IST

रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व सहप्रभारी नितिन नबीन शनिवार को भाजपा घोषणापत्र समिति और आरोप पत्र समिति की बैठक लेंगे. दोपहर 3 बजे घोषणा पत्र समिति बैठक लेने के शाम 4 बजे आरोप पत्र समिति की बैठक होगी. बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल, आरोप पत्र समिति के संयोजक और भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक अजय चंद्राकर के अलावा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

हर भाजपा कार्यकर्ता से होगी डायरेक्ट बात : शुक्रवार रायपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मेरा लगातार दौरा होगा. मैं चाहूंगा कि प्रत्येक श्रेणी के मेरे कार्यकर्ताओं से डायरेक्ट मेरी बात हो. अभी जैसे हमारा घोषणापत्र समिति का गठन हुआ है शनिवार को मैं उनके प्रमुखों के साथ बैठक करुंगा. लगातार संगठन की प्रक्रियाओं के तहत आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

Baghel Cabinet Reshuffle: बघेल कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के विभाग बदले, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय ?
PCC Chief Deepak Baij Swearing Ceremony: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज का शपथ ग्रहण, सीएम बघेल सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद
Congress Power Formula In Chhattisgarh: क्या फिर कारगर साबित होगा कांग्रेस का डिसेंट्रलाइज लीडरशिप फॉर्मूला ?

कांग्रेस में और भी होगा फेरबदल:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में हुए सरकार और संगठन में बदलाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करो बहुत फेरबदल होगा. जब भय पैदा होता है तो फेरबदल स्वाभाविक रूप से होता है. अब उनको लगने लग गया है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से मैदान की ओर बढ़ गई है, कारवां बढ़ चुका है. जिस प्रकार से हमारे कार्यक्रम सक्सेस हो रहे हैं निश्चित रूप से और भी कई फेरबदल होंगे. आप इंतजार कीजिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details