छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होगा काम, तभी होगा नक्सलियों का खात्मा' - गृहमंत्री अमित शाह

ETV भारत से खास बातचीत में मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि 'केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा, तभी नक्सलियों का खात्मा होगा'

मंत्री रेणुका सिंह से खास बातचीत

By

Published : Sep 6, 2019, 12:10 AM IST

रायपुर:केन्द्रीय जनजाति कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद को लेकर कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तो सरगुजा इलाके में भाजपा सरकार ने नक्सलियों का खात्मा की थी.

ETV भारत ने मंत्री रेणुका सिंह से की खास बातचीत

पढ़ें: राजनांदगांव के सांसद को मिला धमकी भरा पर्चा, एसपी ने किया इंकार

इस दौरान मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस सरकार उसके लिए काम कर रही है और इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों को मिलकर काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी प्रदेश की बात हो, हमारी प्राथमिकता है, जनता हमारी है. सब जगह हमारी सरकार काम करेगी.

नक्सलियों का खात्मा करने हुई थी बैठक
उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी नक्सलियों का आतंक है, उन सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक ली थी, जिसमें नक्सली समस्या के लिए सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details