रायपुर:CBSE बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सभी छात्र परीक्षा परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. कोरोना से संक्रमण की वजह से इस वर्ष 10वीं क्लास की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए CBSE की ओर से मूल्यांकन नीति जारी की गई. मूल्यांकन नीति के आधार पर ही CBSE की ओर से इस साल का रिजल्ट तैयार किया गया है.
10वीं के छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.
इस बार जारी नहीं हुई मेरिट लिस्ट
प्रदेश से CBSE की 10वीं परीक्षा के लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स हैं. 10वीं की परीक्षा रद्द होने के कारण मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मूल्यांकन के आधार पर मार्क दिए गए हैं. ऐसे में इस बार बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई है.
सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजों में रायपुर ने मारी बाजी, 100 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
CBSE ने 30 जुलाई को 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस साल परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी और मूल्यांकन के आधार पर परिणाम जारी किए गए थे. 12वीं रायपुर में 100% परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे.