रायपुरः राजधानी के कैनाल रोड पर हुए हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है.
गला दबाकर की गई थी आशीष की हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट - raipur crime news
रायपुर के केनाल रोड पर हुए हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर आशीष की हत्या की बात सामने आई है.
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि राजधानी के केनाल रोड पर बीते 8 जून को आशीष घायल अवस्था में मिला था और उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे. जिसे डायल 112 की टीम की मदद से अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने आशीष की हत्या गला दबाने से होने के बात कही है. जिसके आधार पर पुलिस सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.