रायपुर:नगर निगम के जोन 3 में एक बड़ा घोटाला निकल कर सामने आया था. जिसमें जांच के बाद घोटालेबाज कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. दरअसल नगर निगम जोन 3 में वेतन घोटाले का मामला सामने आया था. जिसमे पदस्थ 2 कर्मचारियों ने दस्तावेज में हेरफेर कर लाखों रुपये अपने परिजनों के खाते में डाल दिए थे. मामले का खुलासा के बाद जोन आयुक्त ने टीम गठित कर जांच करने के बाद 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
नगर निगम में 71 लाख रुपये का हेरफेर
रायपुर नगर निगम के 2 कर्मचारी समेत 7 लोगों पर गबन का मामला दर्ज हुआ है. जोन 3 के कर्मचारी गंगा सिन्हा और नेहा परवीन ने मिलकर लगभग पौन करोड़ का गबन किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 5 साल से परिजनों के खाते में वेतन डाल रहे थे. दोनों मिलकर एक के बाद एक परिजनों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर दफ्तर में जमा कर उनके नाम से वेतन निकालते थे.