छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगमकर्मियों ने किया 71 लाख का घोटाला, मामला दर्ज

रायपुर में लाखों का घोटाला करने वाले निगमकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है.

case-filed-against-raipur-municipal-corporation-employees-who-scam-millions-in-raipur
लाखों का घोटाला करने वाले निगमकर्मियों पर केस दर्ज

By

Published : Mar 10, 2021, 4:43 PM IST

रायपुर:नगर निगम के जोन 3 में एक बड़ा घोटाला निकल कर सामने आया था. जिसमें जांच के बाद घोटालेबाज कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. दरअसल नगर निगम जोन 3 में वेतन घोटाले का मामला सामने आया था. जिसमे पदस्थ 2 कर्मचारियों ने दस्तावेज में हेरफेर कर लाखों रुपये अपने परिजनों के खाते में डाल दिए थे. मामले का खुलासा के बाद जोन आयुक्त ने टीम गठित कर जांच करने के बाद 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

लाखों का घोटाला करने पर निगमकर्मियों पर केस दर्ज

नगर निगम में 71 लाख रुपये का हेरफेर

रायपुर नगर निगम के 2 कर्मचारी समेत 7 लोगों पर गबन का मामला दर्ज हुआ है. जोन 3 के कर्मचारी गंगा सिन्हा और नेहा परवीन ने मिलकर लगभग पौन करोड़ का गबन किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 5 साल से परिजनों के खाते में वेतन डाल रहे थे. दोनों मिलकर एक के बाद एक परिजनों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर दफ्तर में जमा कर उनके नाम से वेतन निकालते थे.

इस जिले में प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध रेत खनन

आरोपियों की तलाश जारी

पूरे मामले का खुलासा आरोपी कर्मचारी गंगाराम की जगह दूसरे कर्मचारी के पदस्थ करने के बाद हुआ. पूरे मामले में 71 लाख रुपए से ज्यादा की हेराफेरी सामने आई. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है. रिकवरी के लिए टीम लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details