रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के अन्य प्रांतों से छत्तीसगढ़ वापस लौटे श्रमिकों को राशन वितरण किया जा रहा है. इसमें ऐसे प्रवासी मजदूर शामिल हैं जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है उनको भी राशन दिया जा रहा है. मजदूरों को मई और जून महीने में 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति महीने की दर से निशुल्क दिया जाना है. साथ ही 1 किलो चना प्रति परिवार प्रति महीने की दर से निशुल्क दिया जाना है. इसके लिये सभी जनपद कार्यालयों में और नगर पंचायत कार्यालयों में ऐसे प्रवासी श्रमिकों की पहचान कर ऑनलाइन एन्ट्री का कार्य किया जा रहा है. योजना का लाभ केवल ऐसे प्रवासी श्रमिकों को दिया जाना है, जिनका नाम किसी भी राशनकार्ड में दर्ज नहीं है.
बलौदा बाजार शहर के नगर भवन पास स्थित उचित मूल्य की दुकान से पुरानी बस्ती निवासी सोनाली नवरंगे के 3 सदस्यीय परिवार को इस योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न का लाभ दिया गया है. उन्होंने एक महीने का 15 किलो चावल लिया है. अब खाद्यान्न प्राप्त करने के बाद परिवार के सामने खाने की समस्या नहीं होगी. उनकी जिंदगी कोरोना काल में भी आसान हो गई है.
पढ़ें:रायपुर: नहीं थम रहा सप्रे मैदान का विवाद, भाजयुमो ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी