रायपुर:अंंतरराष्ट्रीय बाजारों के सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई है. आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोने का दाम 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 47850 रुपए, 20 कैरेट 43700 रुपए रुपए था. बीते मंगलवार को सोने के दाम में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट के साथ सोने का भाव ₹53200 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बीते बुधवार को भी 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. जिससे सोना 53000 रुपये पर आ गया. गुरुवार को सोने के दाम में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोने का दाम 52300 रुपये पर आ गया था. शुक्रवार को फिर 200 की गिरावट आई और 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 52100 प्रति 10 ग्राम पर सिमट गया.
CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम
चांदी में 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट:सराफा मार्केट में 1 हफ्ते के कारोबार के दौरान चांदी की कीमतों में 2000 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सराफा बाजार में चांदी के भाव 63500 रुपये में खुले थे. मंगलवार को चांदी के दाम में 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और चांदी 63400 पर आ गई. बुधवार को चांदी के दाम में 100 की बढ़ोतरी हुई और चांदी 65500 पर पहुंच गई. गुरुवार को 800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी के दाम 1200 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई और चांदी के 61500 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.