छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से होगा शुरू, सीएम बघेल पेश करेंगे बजट - छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का ऐलान हो गया है. यह सत्र सात मार्च से शुरू होगा. जिसमें कुल 13 बैठकें होंगी. इस सत्र में सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे

Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Feb 2, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 9:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होगा. यह बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी. सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा. फिर वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सत्र को स्थगित कर दिया था. जिस वजह से यह बजट सत्र शुरू नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामले कम होने के बाद ही बजट सत्र रखा जाएगा. अब सरकार ने फैसला लिया है. कि यह बजट सत्र मार्च 2022 में होगा. जो कि 7 मार्च से 25 मार्च तक प्रस्तावित है.

इस दौरान कुल 13 दिन सदन में काम काज चलेगा. बजट सत्र के दूसरे या तीसरे दिन सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का साल 2022-23 का बजट पेश करेंगे. सीएम के बजट पेश करने के बाद बजट प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेपरलेस होगा काम

इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेपरलेस काम (Chhattisgarh Assembly Will Be Paperless) हो सकता है इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब विधानसभा सदस्यों (विधायकों) से ऑनलाइन प्रश्न मंगाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक ऐप भी बनाया गया है. इतना ही नहीं ऑनलाइन प्रश्नों का जवाब भी संबंधित विभाग ऑनलाइन तरीके से ही देगा. इसके लिए विधायकों और संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का मानना है कि इससे पेपर और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही समय और मैनपावर की बचत भी होगी. इसके अलावा ईंधन की भी बचत होगी. आने-जाने का समय बचेगा. जो सदस्य प्रश्न की सूचना देने आते हैं या फिर मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों से उत्तर देने आते हैं, उनका समय और पेट्रोल दोनों बचेगा. इससे एंप्लाई की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी. वह एक जगह बैठे-बैठे दो मिनट में सवाल भेज देंगे और जो आने-जाने में समय लगता था, उस समय में वह दूसरा काम कर पाएंगे.

Last Updated : Feb 2, 2022, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details