रायपुर:देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 पेश करेंगी. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है. देश की जनता की निगाहें इस वक्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नए बजट पर है. आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के युवा, महिला समेत कर्मचारी नए बजट को लेकर क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं.
बजट पर क्या कहती है छत्तीसगढ़िया जनता: केंद्रीयबजट 2023 को लेकर लोगों की अलग अलग राय है. कुछ महिलाएं महंगाई कम करने और किचन के बजट को इस बजट से देख रही हैं. तो कुछ महिला सुरक्षा को लेकर भी उम्मीद कर रही हैं. रायपुर की महिला कहती हैं " बालिकाएं या बालक हैं. उनके ऊपर जो शोषण होता है. अत्याचार हो रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए कुछ बेहतर कदम उठाने चाहिए". वहीं युवतियां कहती है कि "लड़कियों की सुरक्षा के लिए बजट पर कुछ बेहतर होना चाहिए."
रोजगार का खुलेगा पिटारा:युवाओं को आने वाले नए बजट को लेकर बहुत सी उम्मीदें हैं. युवा चाहते हैं कि इस बजट में रोजगार को लेकर कुछ बेहतर होगा. खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय के छात्र कहते हैं कि "संगीत विश्वविद्यालय से निकलने के बाद हमें रोजगार नहीं मिलता है. हमेशा कहा जाता है कि अब म्यूजिक टीचर की जॉब निकलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है. हम लोगों ने अब उम्मीद छोड़ दी है. अब देखते हैं इस बार के बजट में क्या बेहतर होता है."