रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के चुनाव न लड़ने के ऐलान के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने 3और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.
बसपा ने सभी 11 प्रत्याशी किए घोषित, रायपुर से खिलेश्वर साहू को टिकट - बसपा ने कैंडिडेट का एलान किया
बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
अजीत जोगी और मायावती
पार्टी ने रायपुर से खिलेश्वर साहू, कोरबा से परमीत सिंह और बिलासपुर से उत्तम दास गुरु गोसाईं को टिकट दिया है. इससे पहले अजीत जोगी ने खुद कोरबा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और बिलासपुर से धरमजीत सिंह के नाम के कयास लगाए जा रहे थे.
मंगलवार को जेसीसीजे ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया. JCCJ केवल चुनाव प्रचार करेगी. बसपा ने सभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.