रायपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी चीफ इलेक्शन कमीशन पंहुचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को दंतेवाड़ा उपचुनाव के मद्देनजर सभा की अनुमति नहीं दिए जाने पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य शासन पर सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि 'सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. दंतेवाड़ा उपचुनाव में हमारे स्टार प्रचारकों को सभा की अनुमति भी नहीं दी जा रही है. हमारी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को किरन्दुल में रुकने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दो दिवसीय दौरे पर वहां सभाओं की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही बीजेपी की गाड़ियों और कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है, पर्याप्त सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं'.