रायपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रही बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांगेस सरकार शांत छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने पर तुली हुई है.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से किए सवाल बृजमोहन ने कहा कि किसी भी राज्य की राजधानी को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सबसे असुरक्षित जगह बन गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है.
'ईमानदारी से सरकार चलाए'
बृजमोहन ने कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों पर कहा कि सरकार चलाने में उनकी रुचि कम और राजनीति करने में ज्यादा है. राजनीति का काम वह अपने संगठन पर छोड़े और जनादेश का सम्मान करते हुए ईमानदारी से सरकार चलाए. साथ ही शासन और प्रशासन व्यवस्था को भी दुरुस्त करें.
'शांत छत्तीसगढ़ में घटनाएं आम'
उन्होंने ने कहा कि सरकार हमें सड़क पर आकर लड़ाई लड़ने को मजबूर न करें. क्योंकि हम सड़क पर आएंगे तो जनता भी सड़क पर होगी और प्रदेश की कानून व्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी. हम नहीं चाहते कि शांत छत्तीसगढ़ में किसी तरह का अशांत माहौल बने. हैदराबाद और उन्नाव में बलात्कार के बाद हत्या की घटना मन को उद्वेलित करती है लेकिन हम देखते हैं कि हमारे शांत छत्तीसगढ़ में अब ऐसी घटनाएं आम हो चली है.