रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालात जस के तस होने को लेकर, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्य जिनकी आबादी हमसे कई गुना ज्यादा है, वहां भी कोरोना के मरीज हम से कम संक्रमित मिल रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग पूरा काम कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जो उनको साधन सुविधा मुहैया कराई जानी थी वह नहीं कराई जा रही है. सरकार के पास डीएमएफ, आपदा प्रबंधन का पैसा है. इसके अलावा सरकार को विशेष रूप से दिल्ली से उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न मद के पैसे हैं, उसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर कार्य योजना घोषित करे सरकार
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में डर कम हो इसके लिए सरकार की क्या कार्य योजना है, उसको घोषित करना चाहिए. आज भी सरकार 8 महीने के बाद कोरोना के संकट के मामले को लेकर जैसे गंभीर होनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. अगर सरकार गंभीर होती तो छत्तीसगढ़ में इतने मरीज नहीं मिलते. जो लोगों की जीवन रक्षा सरकार को करनी चाहिए वह सरकार करने में फेल साबित हो रही है.
पढ़ें:सावधान ! कोरोना के एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़
एक नजर सभी राज्यों के आंकड़ों पर
केरल
एक्टिव केस | डिस्चार्ज | डेथ |
65,381 | 3072 | 6,92,480 |