रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी मोर आवास मोर अधिकार के तहत लगातार विधायकों के निवास का घेराव कर रही है. इसी कड़ी में अब 15 मार्च को भाजपा हितग्राहियों के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रही है. शनिवार भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बृजमोहन का बघेल सरकार पर निशाना: बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि " प्रदेश में 16 लाख ग्रामीण आवास और 4 लाख शहरी आवास कुल 20 लाख गरीबों के सर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं. बघेल सरकार जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने 8 लाख 44 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए हैं. लेकिन 8 लाख 44 हजार मकान में 7 लाख 56 हजार आव्वास भाजपा की सरकार में बन गए थे. 2011 की सर्वे सूची के अनुसार 8 लाख प्रधानमंत्री आवास पेंडिंग है"
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "2016 की आवास प्लस की सूची के तहत 8 लाख मकान है और शहरी आवास के तहत चार लाख मकान पेंडिंग हैं.मुख्यमंत्री कहते हैं हम सर्वे करवाएंगे लेकिन यह चला चली की बेला है. ऐसे में वह कौन सा सर्वे करवाने जा रहे हैं. जो सर्वे 2011 और 2016 में किया गया है उन्हें ही पहले मकान दे दिया जाए. 3300 करोड़ रुपए का प्रोविजन है जिसमें सिर्फ 1200 करोड रुपए राज्य सरकार को देने हैं. बाकी सभी राशि केंद्र सरकार देगी ऐसे में भूपेश बघेल लोगों को गुमराह करना बंद करें"
पैसा खाने को नहीं मिलेगा इसलिए नहीं बनवा रहे आवास: बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि " सरकार गरीबों का मकान इसलिए नहीं बनवा रही हैं, क्योंकि हितग्राहियों के खाते में सीधे पैसा जाता है. उन्हें पैसा खाने को नहीं मिलेगा इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को वंचित रखा जा रहा है, जिस प्रदेश की 30% आबादी आदिवासियों की है 16 % अनुसूचित जाति की आबादी हो, 44% गरीब और अन्य गरीबों का हक छीनने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं,,"