रायपुर: राहुल गांधी के न्यूनतम आय वाले एलान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी को मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली है और यही वजह है कि वह बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं.
राहुल जानते हैं कि उनकी सरकार नहीं बनेगी: बृजमोहन अग्रवाल - घोषणा
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी को मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली है और यही वजह है कि वह बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, वह बेमिसाल है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को 200000 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है, मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, आयुष्मान योजना के तहत 500000 तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया है. अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का विश्वास है.
राहुल पर किया कटाक्ष
साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को मालूम है कि उनकी सरकार आने वाली नहीं है और यही वजह है कि वे बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे हैं परंतु लोग इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने एक ऐसा दांव खेला है, जिसका असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है.