Brijmohan Agarwal Attack On Congress: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ''कांग्रेस ने रामसुंदर दास को टिकट देकर धार्मिक व्यक्ति के साथ किया अन्याय'' - बृजमोहन अग्रवाल
Brijmohan Agarwal Attack On Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ एक महंत को मैदान में उतार दिया है. अब यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है. हालांकि बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस ने धार्मिक व्यक्ति के साथ अन्याय किया है. Chhattisgarh Election
रायपुर:रायपुर दक्षिण सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला है. बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को मैदान में उतारा है. बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस ने एक धार्मिक व्यक्ति के साथ अन्याय और अत्याचार किया है. रामसुंदर दास को उनके मन मुताबिक टिकट नहीं दी गई है. बृजमोहन अग्रवाल यह कहने से भी नहीं चूके कि मजबूर कर इस्तेमाल करने की कोशिश करती है.
भाजपा नेता ने दावा किया कि रायपुर शहर पहले छोटा सा कस्बा था. इसे भाजपा ने महानगर का स्वरूप दिया है. सड़कें चौड़ी की गई, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, एक्सप्रेस वे, मॉल और मार्केट खोले गए. आईआईटी, एनआईटी, एम्स, बड़े बड़े कोचिंग सेंटर खोले गए, महादेव घाट का सौंदर्यीकरण किया गया. अब रायपुर धूलपुर, चाकूपुर बन गया है. यहां महिलाएं और बच्ची सुरक्षित नहीं है. रायपुर में लोग गुंडागर्दी से परेशान हैं.
''कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं है. जो मना नहीं कर सकता, वैसे व्यक्ति को मजबूर कर टिकट दी गई है.''-बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी नेता
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप: बृजमोहन अग्रवाल का आरोप है कि मां कौशल्या का मंदिर बनाने में भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है. चंदखुरी मंदिर में 6.5 करोड़ खर्च हुए और इवेंट कंपनी को 50 करोड़ रुपए दे दिए गए.
''गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार, मां कौशल्या का मंदिर बनाने में भी भ्रष्टाचार. कांग्रेस के पास यही एक काम है और दूसरा कोई काम नहीं.''-बृजमोहन अग्रवाल,बीजेपी नेता
राजिम कुंभ को पुन्नी मेला बना दिया: बृ़जमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ के नाम से पूरे विश्व में पहचान बनी थी, लेकिन इस पहचान को कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया. राजिम कुंभ को भूपेश सरकार ने पुन्नी मेला बना दिया है. पूरे हिंदुस्तान में 50 हजार जगह पर पुन्नी मेले होते हैं. धर्म का मतलब सत्य और ईमानदारी से काम करना है. भाजपा धर्म के रास्ते पर चलकर लोगों की सेवा करती है और कांग्रेस भ्रष्टाचार के रास्ते पर चलकर सेवा करती है.
किसानों को पहले कृषि उपकरण, फल फूल की खेती के लिए सब्सिडी मिलती थी. तालाब बनाने के लिए पैसा मिलता था. अब तो ऐसा लग रहा है कि ₹2500 में कांग्रेस सरकार ने किसानों को खरीद लिया है. लेकिन घोटालों की सरकार का सच जनता जान गई है. जनता को समझ में आ रहा है कि कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार कर पैसा कमाकर छत्तीसगढ़ी के पैसे दिल्ली भेज रही है.
चुनाव में आवास का मुद्दा प्रमुख मुद्दा है.16 लाख ग्रामीण और 5 लाख शहरी आवास नहीं मिले. 21 लाख लोगों के सर से छत छिनने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. पीएससी में भ्रष्टाचार हुआ है. 20 लाख से ज्यादा नौजवानों के भविष्य के खिलवाड़ किया गया है. बृजमोहन अग्रवाल ने दो तिहाई सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.