छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BIG BREAKING : कांग्रेस ने नगर निगम बिरगांव, नगर निगम रिसाली के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की - undefined

BREAKING BIG
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Dec 1, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 11:07 PM IST

23:06 December 01

कांग्रेस ने नगर निगम बिरगांव, नगर निगम रिसाली के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

कांग्रेस ने नगर निगम बिरगांव, नगर निगम रिसाली के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. नगर पंचायत प्रेमनगर के लिये भी वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है

22:54 December 01

जांजगीर में नए धान खरीदी केंद्र की शुरुआत

जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा विकास खंड के तागा गांव में नए धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की गई. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर और जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने इसकी शुरुआत की.

22:52 December 01

नगर निगम चुनाव 2021: बीजापुर में नगर पंचायत के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

बीजापुर में कांग्रेस के बाद भाजपा प्रत्याशियों की भी टिकट फाइनल हो गई है. कुल 15 वार्ड पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने की है

इन लोगों को मिला टिकट

वार्ड न.01 वेंकटेश्वर यालम

वार्ड नं 02 मनीष कोरम

वार्ड नं 03 सरिता कुड़ेम

वार्ड नं 04 कविता एंजा

वार्ड नं 05 शकुन्तल तोर्रेम

वार्ड नं 06 सूर्यकांता केताराव

वार्ड नं 07 कोयलकर श्रीनिवास

वार्ड नं 08 जितेंद्र लहरे

वार्ड नं 09 दुष्यन्त देहारी

वार्ड नं 10 फिरोजा खान

वार्ड नं 11 फारूक खान

वार्ड नं 12 संगीता वासम

वार्ड नं 13 पूजा आइटपमुल

वार्ड नं 14 श्याम पेद्दी

वार्ड न 15 राकेश केतारप

21:52 December 01

जवाद चक्रवात का असर, बिलासपुर रेल मंडल की 7 ट्रेनें रद्द

जवाद चक्रवात की वजह से SECR की 7 ट्रेनें रद्द

21:30 December 01

कांकेर में जिला अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट

कांकेर के जिला अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद युवकों ने डॉक्टर का पीछा कर अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट की है. पीड़ित डॉक्टर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

19:47 December 01

बीजेपी ने रिसाली नगर निगम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

दुर्ग: बीजेपी ने रिसाली नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. यहां बीजेपी की तरफ से 4 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. रिसाली नगर निगम के 40 वार्डों में होने है चुनाव

19:22 December 01

बिलासपुर संजय गांधी नगर के वार्ड नंबर 29 से शेख असलम होंगे कांग्रेस प्रत्याशी

वार्ड 29 संजय गांधी नगर से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है. शेख असलम को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व पार्षद शेख गफ्फार के भाई हैं शेख असलम. शेख गफ्फार के निधन के बाद वार्ड 29 में हो रहा है उपचुनाव

18:38 December 01

नगरी निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी किए गए नियुक्त

नगरी निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी किए गए नियुक्त, मंत्रियों को दी गई चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी. भिलाई चरौदा , रिसाली , नगर निगम में प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कांग्रेस कार्यालय. मीटिंग में हो रहे हैं शामिल. कल की बैठक में इन नामों पर नहीं हो पाया था फैसला

18:36 December 01

बघेल सरकार ने बारदाने की कीमत बढ़ाई

रायपुर: बघेल सरकार ने बारदाने की कीमत बढ़ा दी है. 18 रुपये से कीमत बढ़ाकर 25 रुपये प्रति बारदाना किया गया. किसानों से पुराने बारदाने पर सरकार धान की खरीदी कर रही है. धान खरीदी के लिए बारदाने की सरकार द्वारा निर्धारित की गई है दर

18:12 December 01

नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में एक शख्स घायल

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके की चपेट में आने से एक कबाड़ी घायल हो गया है. सोनपुर के पास यह ब्लास्ट हुआ. घायल शख्स का नाम सुशेन देवरी बताया जा रहा है.

18:08 December 01

जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर नरेंद्र सिंह चड्ढा गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने चिटफंड केस में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह चड्ढा को गिरफ्तार किया है. नरेंद्र सिंह चड्ढा को हरियाणा से पकड़ा गया है. वह 16 से ज्यादा केसों में करोड़ों की ठगी का आरोपी है. जिले में कंपनी के खिलाफ 7 प्रकरण दर्ज हैं. करीब 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप है. धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर और दुर्ग में भी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज है.

17:25 December 01

भिलाई पुलिस ने आकाश साहू मर्डर केस में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

भिलाई पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. कुल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 22 दिन पहले आकाश साहू का मर्डर हुआ था. मोहन नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

17:22 December 01

कांकेर में फिर 13 लाख की चोरी

कांकेर में चोरों ने एक सूने मकान पर हाथ साफ किया है. कुल 13 लाख रुपये के जेवर और नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं. पूरा परिवार शादी में गया था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है

17:20 December 01

कांकेर में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, युवाओं से बस्तर फाइटर्स में नहीं जाने की अपील

कांकेर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं और युवाओं से बस्तर फाइटर्स ज्वाइन नहीं करने की अपील की है. नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में यह पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने पर्चे में कहा है कि युवा पुलिस की नौकरी न करे. वह शिक्षक और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर सकते हैं.

16:08 December 01

राजनांदगांव पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 4 निदेशकों को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 4 निदेशकों को हैदराबाद और नारायणपुर से गिरफ्तार किया है. अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग डेयरी केयर कंपनी लिमिटेड के निदेशकों पर 15.34 करोड़ की ठगी का आरोप है. पुलिस ने बैंक खाते में 3.26 करोड़ रूपये की राशि को फ्रीज कराया गया है. गिरफ्तार किए गए निदेशक अनमोडल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग और डेयरी से जुड़े बताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इस कंपनी के खिलाफ कुल 22 मामले दर्ज किए गए थे.

16:04 December 01

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी जशपुर में गिरफ्तार

जशपुर में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जेल प्रहरी और हॉस्टल अधीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में एक आरोपी जशपुर और दो आरोपी सरगुजा के रहने वाले हैं

14:18 December 01

संतुलाल सोनकर को मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त

मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को पद से बर्खास्त कर दिया है. मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष पर नाली निर्माण में 13 लाख गबन का आरोप है. शासन ने जांच में उन्हें दोषी पाया है. फिलहाल संतुलाल सोनकर जेल में बंद है.

13:12 December 01

CM भूपेश बघेल दुर्ग के लिए रवाना

CM भूपेश बघेल दुर्ग के लिए रवाना

12:54 December 01

CM HOUSE में चल रही है संस्कृति परिषद की बैठक

सीएम हाउस में संस्कृति परिषद की बैठक चल रही है. संस्कृति परिषद के गठन के बाद पहली बार बैठक का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता और संस्कृति मंत्री की मौजूदगी में बैठक हो रही है. बैठक में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के उपाध्यक्ष एवम संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चन्द्राकर, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी, संचालक विवेक आचार्य, कला विशेषज्ञ जयंत देशमुख, नवल शुक्ला, भूपेश तिवारी, योगेंद्र त्रिपाठी, नृत्य विशेषज्ञ वासंती वैष्णव, कालीचरण सिंह यादव, ललित कुमार, रामकुमार तिवारी, ईश्वर सिंह दोस्त, चित्रकला-मूर्तिकला विशेषज्ञ सुनीता वर्मा, नाट्य विशेषज्ञ भूपेन्द्र साहू उपस्थित है.

12:33 December 01

साली की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जीजा फरार

रायपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते जीजा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बड़ी साली की हत्या को अंजाम दिया था. 2 महीने पहले ऐश्वर्या विंडमिल के पास नाले में अज्ञात लाश मिली थी. मृतका की पहचान संध्या सर्वा निवासी जगन्नाथ नगर राजातालाब के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी जीजा लक्ष्मण तांडी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस को तलाश है.

11:36 December 01

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने चुनाव से बनाई दूरी

बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव से दूरी बनाने का एलान किया है. बीजापुर के दो नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं. भोपालपटनम और भैरमगढ़ में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों के लिए होने वाले प्रचार में शामिल नही होंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर चुनाव प्रचार से दूरी बनाने का पार्टी आलाकमान से आग्रह किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने का भी वादा किया है.

08:55 December 01

BIG BREAKING

बीजापुर के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद की सूची जारी की है. भोपालपटनम नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है. जिसमें 15 पार्षद उम्मीदवार की सूची जारी की गई है. जिले में भोपालपटनम और भैरमगढ़ नगर पंचायत के चुनाव होने हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 11:07 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

BREAKING BIG

ABOUT THE AUTHOR

...view details