रायपुर:नर्सिंग स्टाफ का काम करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती की लाश सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में मिली है. शव मिलने की सूचना पर सरस्वती नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रायपुर: युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मकान से मिली लाश - murder
नर्सिंग स्टाफ का काम करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती की लाश सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में मिली है. शव मिलने की सूचना पर सरस्वती नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मकान मालिक के मुताबिक कमरे से बदबू आने पर दरवाजा खुलवाकर देखा गया, जहां युवती की लाश पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची सरस्वती नगर पुलिस कमरे की बारीकी से जांच की, लेकिन मामल में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है.
पुलिस के मुताबिक मृतक युवती 2 जुलाई से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रही थी. युवती की लाश 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. मृतक युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.