छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दो पक्षों के बीच झड़प में 2 घायल, 6 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार - दो पक्षों के बीच हुए खूनी खेल

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 2 आरोपी फरार बताया जा रहा है.

दो पक्षों के बीच झड़प

By

Published : Oct 12, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:58 PM IST

रायपुर: राजधानी में इन दिनों बड़ी वारदातें सामने आ रही है. इसी क्रम में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए खूनी खेल में चांगोरा भाटा के 2 आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 2 लोग फरार बताया जा रहा है.

दो पक्षों के बीच झड़प

दरअसल, 10 अक्टूबर की रात चांगोरा भाटा के शीतला मंदिर में उदय चावड़ा सोया हुआ था. जिसपर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार शाम करण नगर में दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई थी.

पढ़ें : भड़की BJP, कहा- 'लोगों के गुस्से की वजह से पार्षदों से मेयर का चुनाव करा रही कांग्रेस'

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना में पहले पक्ष के उदय चावड़ा ने डीडी नगर थाने में FIR दर्ज कराया, जिसमें नोहर वर्मा सहित चार को आरोपी बनाया गया. दूसरे पक्ष से लता वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उदय चावड़ा सहित पांच आरोपी हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details