CGPSC Scam: भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव, तेजस्वी सूर्या भी होंगे शामिल - तेजस्वी सूर्या
सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. भाजयुमो 19 जून को सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है. इस घेराव में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे.
भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव
By
Published : Jun 12, 2023, 5:41 PM IST
|
Updated : Jun 12, 2023, 6:00 PM IST
भाजयुमो करेगा सीएम हाउस घेराव
रायपुर:सीजीपीएससी 2021 के रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा लगाातर सरकार पर हमलावार है. 19 जून को भाजयुमो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इस घेराव में दक्षिण बैंगलोर लोकसभा सांसद औरभाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्षतेजस्वी सूर्या भी शामिल हो रहे हैं.
भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल:भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बताया कि सीजीपीएससी घोटाले को लेकर प्रदेश के सभी युवाओं का साथ भाजपा को मिल रहा है.इस आंदोलन के लिए युवाओं से संपर्क लगातार किया जा रहा है. 19 जून को प्रदेश के सभी युवा हमारे साथ सीएम हाउस का घेराव करेंगे.
पीएससी भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा हमारा साथ दें और भ्रष्ट भूपेश के खिलाफ आवाज उठाए. भाजयुमो 19 जून को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया करने जा रही है. जिसमें दक्षिण बैंगलोर लोकसभा सांसद औरभाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्षतेजस्वी सूर्या भी उपस्थित रहेंगे.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्षरवि भगत ने कहा कि पीएससी के चेयरमैन, सचिव सबने मिलकर अपने निजी लोगों को अधिकारी बना दिया. पहले नतीजे आने के बाद कोचिंग सेंटर श्रेय लेते थे. लेकिन ये पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बार के सीजीपीएससी पास आउट ने किसी कोचिंग या किसी गुरु से अपनी तैयारी को लेकर चर्चा की हो. इस परिणाम से सरकार के कमीशन मास्टर मुख्यमंत्री की पोल खुल चुकी है और अब इन्हें उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
यहां से शुरु हुआ पूरा बवाल:11 मई को सीजीपीएससी ने अपना रिजल्ट जारी किया. पीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद से ही भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा का आरोप है कि पीएससी भर्तियों में भारी घोटाला हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी कर आपने रिश्तेदारों को टॉप कराया है. बीजेपी ने पीएससी घोटाले का दावा करते हुए कुछ लोगों का नाम भी जारी किया है. भाजपाईयों ने सीजीपीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर कई गंभीर आरोप लगाया है. लगातार भाजपा इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है.