रायपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर आक्रामक मोड में आ गई (BJYM came out on road in favor of youth in Raipur ) है. दरअसल, रायपुर की सड़कों पर भाजयुमो युवाओं साथ छत्तीसगढ़ में हुए धोखे को लेकर मोर्चा खोलेगा. इसे लेकर सभी संभाग की बैठक में भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी व भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, सह प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भाजयुमो की कार्ययोजना एवं भाजयुमो के रणनीति की जानकारी देंगे.
प्रदेश सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा: इस विषय में भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया, " भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशभर में बेरोजगारी को लेकर मोर्चा खोलने जा रहा हैं. जिसकी तैयारी को लेकर प्रदेश के सभी पांचों संभाग में बैठक होनी हैं. भाजयुमो की संभागीय बैठक की शुरुआत 21 मई को बस्तर संभाग से होगी. बस्तर संभाग के बाद 22 मई दुर्ग संभाग, 23 मई को रायपुर संभाग, 24 मई को बिलासपुर संभग और 25 मई को सरगुजा संभाग की बैठक होनी हैं."
सरकार की सफलता केवल विज्ञापनों पोस्टरों पर:भारतीय जनता जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने इस विषय में कहा, "सभी संभागो की बैठक आहूत की गई हैं, जिसमें आगामी कार्ययोजना और प्रदेश सरकार की विफलताओं विशेष रूप से युवाओं के साथ जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो धोखा किया हैं. युवाओं का भविष्य आज अधर में हैं. उसे लेकर भाजयुमो पूरे प्रदेश में सड़क की लड़ाई लड़ने जा रहा हैं, जिसमें प्रदेश के युवाओं की भूमिका और सहभगिता महत्वपूर्ण होगी."