छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे - भारतीय जनता युवा मोर्चा

राज्य सरकार की तरफ से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण स्थगित किए जाने के विरोध में भाजयुमो ने ब्लैक डे मनाया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ाए.

BJYM celebrates black day
भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

By

Published : May 7, 2021, 10:53 PM IST

रायपुर: राज्य सरकार की तरफ से 18 से ज्यादा आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शुक्रवार को प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाया है. भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध किया है.

भाजयुमो ने मनाया ब्लैक डे

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उड़ाए काले गुब्बारे

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया है. राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में कोविड नियमों का पालन करते हुए काले गुब्बारे उड़ाए. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन में भी राजनीति कर वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बंद कर दिया है. इसका भाजयुमो लगातार विरोध करेगा.

बिना देर किए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करे सरकार: धरमलाल कौशिक

सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

शुक्रवार 7 मई को ब्लैक डे के रूप में मनाने भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया में भी अपनी प्रोफाइल ब्लैक कर सांकेतिक विरोध किया है. भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों बीजेपीवाईएम सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगा. भाजयुमो कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान में लगातार विफल प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details