छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Bjp Meeting : छत्तीसगढ़ में भाजपा का महासम्पर्क अभियान, जानिए क्या है ये चुनावी रणनीति - भाजपा के महासम्पर्क अभियान

छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं. प्रदेश में भाजपा सत्ता वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर तथा सह प्रभारी नितिन नवीन की उपस्थिति में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. BJP working committee meeting in Raipur

BJP working committee meeting in Raipur
रायपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

By

Published : May 17, 2023, 11:31 AM IST

Updated : May 17, 2023, 4:22 PM IST

रायपुर:मंगलवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने भाषण में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नवीन ने भाजपा के महासम्पर्क अभियान की जानकारी दी.

"प्रदेश की जनता इस कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित है."- अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़

महासम्पर्क अभियान की तैयारी में जुटी भाजपा: बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने भाजपा के महासम्पर्क अभियान की जानकारी दी. इस दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया गया. यह महासम्पर्क अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर चलाया जाएगा. नितिन नवीन इस अभियान की राष्ट्रीय टोली के सदस्य तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी हैं.

  1. WhatsApp news feature: व्हाट्सएप की यूजर प्राइवेसी सुरक्षा हुई मजबूत, जुकरबर्ग ने लॉन्च किया नया फीचर
  2. World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन
  3. story of success : बस्तर की बेटी बनीं डीएसपी, सीजीपीएससी में हासिल किया टॉप रैंक


रमन सिंह का कांग्रेस पर तीखा हमला: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "गरीबों का मकान छीनने में जिन्हें शर्म नहीं आई, घोटाला करके गरीबों का चावल खाकर डकार जाने में जिनको शर्म नहीं आती, नकली और जहरीली शराब का गोरखधंधा करके प्रदेश के खजाने की लूटा और जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करके भी जो शर्म महसूस नहीं करते, ऐसे लोगों की सरकार छत्तीसगढ़ पर असहनीय बोझ है. ऐसे लोगों को सरकार में रहने का कोई हक नहीं है."

"छत्तीसगढ़ में अब केवल कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटालों की चर्चा है. लोग इन घोटालों से तंग आ चुके हैं और सरकार बदलने का मन बना चुके हैं."- डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

प्रदेशभर में महासंपर्क अभियान का होगा आयोजन: प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "हर कार्य में कुछ नवाचार करें, कुछ नया सोचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे कई कार्य किए, जो केवल उन्हीं की सोंच और उनके विजन की वजह से हुए. महासम्पर्क अभियान के दौरान प्रदेश भाजपा के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता जनता से उस बात की चर्चा करें."

"हमें वहां पहुंचना है, जहां किन्हीं कारणों से हम अब तक नहीं पहुंचे. 15 साल प्रदेश सरकार के विकास कार्य और 9 साल केंद्र की मोदी सरकार का विकास कार्य जन जन तक पहुंचे. इसके लिए महासंपर्क अभियान के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे."- ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़

बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा ने शराब घोटाले को लेकर निंदा प्रस्ताव रखा. प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप ने तेन्दूपत्ता संग्रहण और तेन्दूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं की जानकारी दी. कश्यप ने बताया कि आगामी दिनों में भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 13 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों तक पहुंचेंगे. इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने 'चलबो गौठान खोलबो पोल' अभियान की जानकारी दी. साथ ही कथित अवैध धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले नारायणपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसाय सलाम का प्रदेश प्रभारी माथुर ने अभिनन्दन किया. इस दौरान प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : May 17, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details