रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की बैठक BJP प्रदेश कार्यालय में रखी गई थी. बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने ली. मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के विधायक मौजूद रहे. बैठक के बाद ETV भारत की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से खास बातचीत की. रमन सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान किस तरह से सरकार को घेरा जाएगा ?. किन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर हो सकती है, उसके बारे में जानकारी दी.
रमन सिंह का बघेल सरकार पर वार केंद्र को सीएम की चेतावनी : 'हमारा चावल नहीं खरीदा तो सिंघु बार्डर जैसा कदम उठाना पड़ेगा'
बजट सत्र के दौरान विपक्ष की भूमिका को लेकर रमन सिंह ने कहा कि यह विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र है. उसमें सरकार की असफलता को न केवल चिन्हांकित करना है, बल्कि उन मुद्दों को लेकर उनका घेराव करना है जिसमें सरकार फेल रही है. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़नी है. रमन ने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है. इन घटनाओं में छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन हो गया है.
वन मैन शो बयान पर रमन-भूपेश के बीच वार-पलटवार
'अपराधियों से कानून का डर हटा'
रमन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार सोई हुई है और अपराधी निरंकुश होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. यह सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. इसके अलावा बेटियों के साथ जिस प्रकार की घटनाएं हो रही है. उस पर सरकार को घेरेंगे. आर्थिक प्रबंधन भी बहुत बड़ा मुद्दा रहेगा.
रमन सिंह के बह रहे हैं आंसू, किसानों ने उन्हें रुलाया है: सीएम बघेल
'मैनपाट में लोगों को बुलाकर बदसलूकी की जा रही है'
रमन सिंह ने बताया कि मैनपाट में हुए लाठीचार्ज का मुद्दा भी सदन में उठाएंगे. इसके अलावा कई तात्कालिक मुद्दे भी हैं, जो सदन में उठाए जाएंगे. रमन ने कहा कि जिस प्रकार से मैनपाट में लोगों को बुलाकर उनके साथ बदसलूकी की जा रही है वह चिंता की बात है. पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर लोगों को दबाया जा रहा है. यह मुद्दा भी रहेगा.
'प्रधानमंत्री मोदी ने उठाए कठोर कदम'
पुलवामा को लेकर भूपेश बघेल के ट्वीट पर रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर कठोर कदम उठाए हैं. वह चुनौती का जवाब देने के लिए पर्याप्त रहता है. उसका जवाब दिया गया. अगर कोई देश इस प्रकार से चोरी छुपे आक्रमण करता है. उसका जवाब घुसकर उनको मार कर दिया जाता है.