छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कल धरने पर बैठेगी बीजेपी, सरकार के नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन - policies of Baghel government

छत्तीसगढ़ बीजेपी कल भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बीजेपी शराबबंदी, किसानों और मजदूरों के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन भी सौंपा है.

bjp-will-protest-against-policies-of-baghel-governmen
प्रदर्शन करेगी बीजेपी

By

Published : May 11, 2020, 7:27 PM IST

Updated : May 11, 2020, 8:31 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ बीजेपी बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. विक्रम उसेंडी ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर शराब दुकानों में मनमानी भीड़ जुटाई, जिसके खिलाफ वह मंगलवार यानि 12 मई को विरोध प्रदर्शन करेंगे.

धरने पर बैठेगी बीजेपी

रायपुर: मजदूर कल्याण निधि को लेकर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस

विक्रम उसेंडी ने बताया कि बीजेपी शराबबंदी, किसानों और मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों के सामने धरने पर बैठेंगे. विक्रम उसेंडी ने कहा कि राज्य सरकार शराब दुकानों को लॉकडाउन के दरमियान खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई है, जिसके खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करने जा रही है.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

शराब बिक्री पर सरकार के खिलाफ आक्रामक विपक्ष, लगातार जारी हैं हमले

प्रदेशभर में प्रदर्शन की तैयारी में बीजेपी

विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रदेशभर में आज किसान परेशान है. किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान का डिफरेंस अमाउंट भी नहीं मिल पाया है. मजदूरों के खाते में सरकार ने कोई राशि नहीं डाली है. आज मजदूर बुरी तरह परेशान है. इन तमाम मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी, जिससे परेशान किसान और मजदूरों को राहत मिल सके.

सरकार लोगों के घरों तक पानी नहीं शराब पहुंचा रही: सुनील सोनी

सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन

बता दें कि 7 मई को भाजपा ने प्रदेश के हर जिले के बीजेपी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा था, जिसमें शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था. वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर शामिल रहे.

Last Updated : May 11, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details