छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी आज कर सकती है 6 उम्मीदवारों का ऐलान, रमन ने खुद चुनाव लड़ने पर ये कहा - चुनावी बैठक

रमन सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर फैसला उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सपोर्ट को ध्यान में रखकर लिया गया है

रमन सिंह दिल्ली रवाना

By

Published : Mar 23, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 3:53 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह केंद्रीय चुनावसमिति की बैठक के लिए दिल्ली गए हैं. रवानगी से पहले रमन सिंह ने पार्टी में चल रही कलह और सांसदों के टिकट काटे जाने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. रमन सिंह ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर भी जानकारी दी.

आज हो सकताहै बाकी 6 नामों का ऐलान
रमन सिंह ने कहा कि बैठक में बाकी 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. रमन ने कहा कि 'आज शाम तक नाम फाइनल कर लिए जाएंगे'. साथ ही अपने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि 'ये मैं तय नहीं करूंगा जो पार्टीतय करेगी वही होगा'.

वीडियो

लोगों से बात करके निकाला जाएगा हल
बस्तर से बैदूराम कश्यप को आदिवासी सपोर्ट न मिलने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर फैसला उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सपोर्ट को ध्यान में रखकर लिया गया है. जिनकी उम्मीद टूटी है उनके साथ बातचीत कर मामले का हल निकाला जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details