रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह केंद्रीय चुनावसमिति की बैठक के लिए दिल्ली गए हैं. रवानगी से पहले रमन सिंह ने पार्टी में चल रही कलह और सांसदों के टिकट काटे जाने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. रमन सिंह ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर भी जानकारी दी.
बीजेपी आज कर सकती है 6 उम्मीदवारों का ऐलान, रमन ने खुद चुनाव लड़ने पर ये कहा - चुनावी बैठक
रमन सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर फैसला उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सपोर्ट को ध्यान में रखकर लिया गया है
आज हो सकताहै बाकी 6 नामों का ऐलान
रमन सिंह ने कहा कि बैठक में बाकी 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. रमन ने कहा कि 'आज शाम तक नाम फाइनल कर लिए जाएंगे'. साथ ही अपने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि 'ये मैं तय नहीं करूंगा जो पार्टीतय करेगी वही होगा'.
लोगों से बात करके निकाला जाएगा हल
बस्तर से बैदूराम कश्यप को आदिवासी सपोर्ट न मिलने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर फैसला उन्हें कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सपोर्ट को ध्यान में रखकर लिया गया है. जिनकी उम्मीद टूटी है उनके साथ बातचीत कर मामले का हल निकाला जाएगा.