रायपुर: "छत्तीसगढ़ में भाजपा को 15 साल मौका मिला लेकिन उन्होंने राम के नाम पर सिर्फ वोट लिया, किया कुछ नहीं. यहां भगवान राम का नौनिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. पूरी दुनिया में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर है. जहां 15 साल में रमन सिंह कभी झांकने तक नहीं गए." जांजगीर चांपा के शिवरी नारायण में श्री राम की 25 फीट मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने ये बातें कहीं. BJP took votes in name of Ram and cow
माता कौशल्या का मायका रमेश बैस जी का गांव:सीएम बघेल ने झारखंड के राज्यपाल और रायपुर से 7 बार सांसद रहे रमेश बैस को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा "झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस जी का तो गांव है. उसके बाद भी उन्होंने कोई सुध नहीं ली."
भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर वोट मांगती है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "इनको तकलीफ ये है कि ये गाय के नाम पर वोट मांग सकते हैं, गौ माता की सेवा नहीं कर सकते. गोठान इतने बने हैं कभी जाकर गाय को एक मुट्ठा चारा दे दें, यह कभी भाजपा नेताओं ने नहीं किया. वे कमी गिनाने जरूर जाएंगे. आप कमी गिनाइये यह आपका विपक्ष धर्म है. हम उसको सुधारते भी जाएंगे."