छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा, कई नामचीन नेता रहे शामिल - lalten yatra

राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में भाजपा ने लालटेन यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत भाजपा के वरीय नेता भी शामिल रहे.

भाजपा की लालटेन यात्रा
भाजपा की लालटेन यात्रा

By

Published : Aug 17, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:09 PM IST

रायपुरःराज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में भाजपा ने मंगलवार शाम 7 बजे रायपुर के सभी 70 वार्ड, बिरगांव के 40 वर्ड व माना के 20 वार्ड में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में लालटेन यात्रा निकाली. अलग-अलग वार्ड से निकाली गई लालटेन यात्रा में भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूरत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित प्रत्येक वार्ड के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

भाजपा की लालटेन यात्रा
सरकार ने बिजली बिल आधा करने की बात कह कर दी बढ़ोतरीजिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि भूपेश सरकार ने आम जनता से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बिजली बिल आधा करेंगे. लेकिन बिजली बिल आधा नहीं किया, बल्कि 1 तारीख से बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया. रायपुर मुख्यालय में बहुत बड़ा प्रदर्शन किया गया. अब हम इसे वार्ड स्तर पर ले जा रहे हैं. आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के हर वार्ड में बिजली बिल में जो वृद्धि सरकार ने की है, उसका विरोध कर रही है. अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हम सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे. यह सरकार ठगों की सरकार है. आने वाले समय में जनता इसको उखाड़ फेंकेगी.
Last Updated : Aug 17, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details