रायपुर:गणेश हाथी की धरमजयगढ़ में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पक्ष-विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी गणेश हाथी की मौत के लिए कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि गणेश हाथी की मौत के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जिम्मेदार है और वह अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है. आरोप पर बीजेपी को कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जवाब दिया है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गणेश हाथी को लेकर जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. वो पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासनकाल में गणेश हाथी ने 18 से अधिक गांव वालों को कुचलकर मारा था. गणेश हाथी के मौत की जांच सरकार करा रही है. इसपर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को नसीहत देते हुए कहा है कि मामले में संवेदनशीलता की जरूरत है. कौशिक का यह बयान काफी दुखद है.