रायपुर:मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सियासी कयास लगाये जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास में हुई कोरेना के रोकथाम के लिए हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को न बुलाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है.
एमपी के महाराज से पीड़ित कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में भी भयभीत तो नहीं: भाजपा - कोरोना वायरस
मुख्यमंत्री निवास में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को न बुलाए जाने पर भाजपा ने चुटकी ली है.
भाजपा ने कांग्रेस पर ली चुटकी
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर तूल दे दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि 'पार्टी और सरकार दिशाहीन हो गई है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री निवास में आपातकालीन बैठक की जाती है और विभाग के मुखिया यानी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ही खबर नहीं दी जाती है. मध्य प्रदेश में एक महाराज से पीड़ित कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में भी भयभीत तो नहीं है.'