रायपुरःबीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से निकाय चुनाव कराये जाने का विरोध करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है. अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के विरोध में बीजेपी ने बुधवार मोतीबाग चौक पर धरना-प्रदर्शन भी किया.
रायपुरः निकाय चुनाव प्रणाली में बदलाव को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय बताया अलोकतांत्रिक
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराये जाने के विरोध में राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है. निकाय चुनाव प्रणाली के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को राजधानी में धरना प्रदर्शन किया.
राज्यपाल के अधिकारों का हनन
पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से गैरकानूनी अध्यादेश रोकने की मांग की है. जनता को दो वोट देने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस सरकार जनता से वोट का अधिकार छीन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र में जनता का वोट छीनने वाली अध्यादेश जारी किया है. जिसे मंजूरी नहीं मिली है और उसके पहले पत्रकारों के सामने फैसला सुनाया गया. इससे राज्यपाल के अधिकारों का हनन किया गया है. जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई जारी रहेगी.
इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के साथ तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.
TAGGED:
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल